महा अभियान का 'महा मजाक', टीका कम और लोग ज्यादा, वैक्सीनेशन केंद्रों पर मची भगदड़
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को वैक्सीनेशन महा अभियान का दूसरा चरण संपन्न हुआ. दूसरे चरण में 9 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन लगाने की होड़ में वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई. छिंदवाड़ा जिले के सौसर के लोधीखेड़ा सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन के दौरान 250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था. यहां पर एक हजार लोग पहुंच गए. इकट्ठा हुई भीड़ के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर भगदड़ मच गई. नीमच के मनासा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर 200 वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था. टोकन लेने के लिए करीब 700 से 800 लोग पहुंच गए. इसलिए केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. होशंगाबाद जिले के इटारसी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों में वैक्सीन के लिए उत्साह इतना बढ़ गया कि सुबह से ही वैक्सीन की पर्ची लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ने वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर पर धावा बोल दिया. आगर मालवा के रणायरा राठौर गांव के वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बेकाबू होकर केंद्र के अंदर घुस गई. पहले टिका लगवाने की होड़ में लोग वैक्सीनेशन दल की टेबल पर जा बैठे. हालात बिगड़ते देख दल कक्ष के बाहर आ गया. करीब एक घंटे बाद नायब तहसीलदार और पुलिस बल ने व्यवस्था को संभाला.
Last Updated : Jul 2, 2021, 4:14 PM IST