कमिश्नर के डॉगी की शाही सवारी, सरकारी गाड़ी में सवार होकर पहुंचा अस्पताल - bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। लॉकडाउन में एक ओर जहां मजदूरों को बुरा हाल है. उनके सामने दो जून की रोटी के भी लाले पड़ हैं. कई हजार किमी नांगे पैर चलने से उनके पैरों में छाले पड़ गए है्. उन्हें अपने घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है. ऐसे में भोपाल में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कुता शाही सवारी कर रहा है, उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. भोपाल में नगर निगम की गाड़ी सवार ये विदेशी नस्ल का कुत्ता नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का है. जिसे इलाज या यूं कहें रूटीन चेकअप के लिए वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. जबकि इस तरह सरकारी वाहन का उपयोग बिल्कुल अनुचित है, लेकिन कौन पूछता है साहब कुत्ता अधिकारी का जो है.