'हम होंगे कामयाब' एसपी ने गीत के जरिए जनता से अपील की - एसपी ने गीत के जरिए जनता से अपील की
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर एसपी एसएस चौहान ने रेहटी के मालिबाया तिहारे पर पहुंचकर पुलिस स्टाफ के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. एक छोटा बच्चा भी मास्क लगाया हुआ था. उसे देख एसपी ने लोगों को बताया देखों इस बच्चे को ऐसा ही सावधानी बरती है. इस के बाद खुद पुलिस अधीक्षक ने गीत 'हम होंगे कामयाब' गाकर लोगों और पुलिस स्टाफ का मनोबल भी बढ़ाया. इसके साथ साथ ही आखिरी में राष्ट्रीय गान भी हुआ.