मध्य प्रदेश के लोगों को Sonu Sood की सलाह, सभी लोग कराए vaccination - Sonu Sood appealed for vaccine
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। film actor sonu sood ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के लोगों से अधिक से अधिक vaccination करवाने की अपील की है. अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि मेरी अभी जानकारी में आया है कि मध्य प्रदेश के कई इलाके जैसे रायसेन, सांची, गैरतगंज के लोग वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे हैं. लोग आगे बढ़ नहीं रहे. सोनू सूद ने लोगों से अपील की है कि आप लोग आगे आकर अपने आप को वैक्सीनेट करवाएं, सोशल डिस्टेंस रखें, कोरोना कि मुश्किल घड़ी में देशभर में नहीं हर गली, कस्बे, गांव में जागरूकता फैलाई जाएं.