सैनिक हरेंद्र प्रसाद का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन, गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार - Jabalpur District Administration
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर स्थित शिव नगर कॉलोनी के रहने वाले सैनिक हरेंद्र प्रसाद केवट का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से दिल्ली से जबलपुर लाया गया. यहां ग्वारीघाट में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हरेंद्र ग्रेनेडियर्स के जवान थे और अभी सेना में नौकरी कर रहे थे. उन्होंने 17 सालों तक सेना में अपनी सेवाएं दी. कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. उनके अंतिम संस्कार में सेना और जबलपुर जिला प्रशासन के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. हालांकि पूर्व सैनिकों के लिए काम करने वाली सरकारी संस्था सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों को सैनिक के अंतिम संस्कार की कोई जानकारी नहीं थी.