जनजातीय संग्रहालय में आल्हा गायन की प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल । मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग ने जनजातीय संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र गमक श्रृंखला के तहत आज आदिवासी लोक कला एवं बोली अकादमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आल्हा गायन की प्रस्तुति दी. प्रस्तुति में मांडव गढ़ की लड़ाई को गायन के जरिए दिखाया गया. कहा जाता है 12 साल बाद मामा माहिल के बहकावे में आकर आल्हा उदल मलखान देवा सैयद ने वीरों ने मांडव पर चढ़ाई कर अपने चाचा और पिता के हत्यारों से बदला लिया था.