कोरोना पर सीधी के सिंघम का गीत हो रहा वायरल, आप भी सुनें - सीधी में कोरोना पर गाना
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। शहर के सूबेदार भागवत पांडे का गीत सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. गीत के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे सिंघम के नाम से जाने जाते हैं. गाने के माध्यम से भागवत प्रसाद पांडे लोगों के दिलों में कोरोना का खतरा किस प्रकार से है, इसे गीत के माध्यम से बता रहे हैं. इस गाने में उनका सहयोग एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी ने दिया है.