संतूर वादक श्रुति अधिकारी ने दी शानदार प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रंखला में विख्यात संतूर वादक श्रुति अधिकारी ने शानदार प्रस्तुति दी. उनके साथ मनोज पाटीदार ने तबले पर संगत दी. बता दें श्रुति अधिकारी देश की पहली महिला संतूर वादक हैं.