नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के धमाल के बाद अब बांए हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने के लिए मिला है.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और सर्विसेज के भी बीच खेले गए मैच में मैदान पर अपने बल्ले से तूफान ला दिया. सूर्या और दुबे दोनों ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.
Mumbai have set a target of 193 in front of Services 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024
Suryakumar Yadav (70 off 46) and Shivam Dube (71*off 37) put on a solid 130-run stand!
Can Services chase it down? #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/fYSxpPPSvj pic.twitter.com/0KOJI9uxuy
शिवम दुबे ने ठोका तूफानी अर्धशतक
शिवम दुबे ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए क्या कमाल की पारी खेली. उन्होंने इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 37 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से तूफानी 71 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 191.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस पारी के दौरान उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर दी.
WHAT A KNOCK BY SHIVAM DUBE..!!!! 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 3, 2024
He smashed 71* runs from 37 balls including 2 fours and 7 Sixes for Mumbai in this Syed Mushtaq Ali Trophy - Incredible, Dube. pic.twitter.com/dEyJzHmVDi
सूर्या ने लगाई विस्फोटक अंदाज में फिफ्टी
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने मुंबई के लिए 46 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा. सूर्या ने इस मैच में दुबे के साथ मिलकर मुंबई को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
WELL PLAYED, SURYAKUMAR YADAV..!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 3, 2024
- He smashed 70 runs from 46 balls including 7 fours and 4 Sixes for Mumbai in this Syed Mushtaq Ali Trophy. pic.twitter.com/149e9abLuL
शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में किया कमाल
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की टीम 19.3 ओवर में कुल 153 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही मुंबई ने मैच 39 रनों से अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि शिवम दुबे को भी एक विकेट मिला.