नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में होने वाले मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा.
विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक
सर डॉन ब्रैडमैन के नाम किसी विदेशी दौरे पर किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड है. ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 तक इंग्लैंड में खेले गए 19 मैचों में 11 शतक लगाए हैं. वर्तमान में कोहली ने 2011 में लाल गेंद से डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 43 मैचों में 10 शतक लगा चुके हैं.
Most centuries in a country by a visiting batter:
— Yasir tunio (@YasiirTunio) December 3, 2024
Don Bradman - 11 Vs England 🏴
Virat Kohli - 10 Vs Australia 🇦🇺 pic.twitter.com/LUELtJFi7y
इंग्लैंड के जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक), सचिन तेंदुलकर (श्रीलंका में 9 शतक), सर विवियन रिचर्ड्स (इंग्लैंड में 8 शतक) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज में 7 शतक) भी इस सूची में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का कमाल प्रदर्शन
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 54.20 की औसत से 2710 रन बनाकर शानदार रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 169 रन का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था. कोहली ने पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जिसने भारत को मैच में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद बढ़त का फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाने में मदद की.
36 वर्षीय यह खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अपनी फॉर्म से जूझ रहा था. हालांकि, पहले मैच में उनके शतक ने भारतीय टीम को राहत दी होगी क्योंकि उनके एक वरिष्ठ बल्लेबाज ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी.