ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पहाड़ी से कूदा बदमाश, दोनों पैर टूटे तो प्लास्टर चढ़ा जेल में हुई एंट्री

जबलपुर में संगीन मामले के आरोपी को पुलिस से भागना भारी पड़ गया. पहाड़ी से छलांग लगाने पर आरोपी के दोनों पैर टूट गए.

JABALPUR ACCUSED LEGS BROKEN
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 16 hours ago

जबलपुर: कोई भी अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, एक न एक दिन वह कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. यह लाइन जबलपुर में सही होती नजर आई. जबलपुर में शिबू खान नाम का एक अपराधी हत्या और हत्या के प्रयास के लगभग 13 मामलों में फरार चल रहा था. वह तेज धावक था और इसी वजह से पुलिस को चकमा देकर हर बार बच जाता था, लेकिन इस बार उसका तेज दौड़ना ही घातक हो गया. दौड़ते-दौड़ते उसने फिल्मी अंदाज में एक पहाड़ी से छलांग लगा दी. इस चक्कर में उसके दोनों पैर टूट गए. अब वह पुलिस के शिकंजे में है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

दौड़ने में तेज था आरोपी शिबू खान

जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में आरिफ मंसूरी उर्फ शिबू खान के बारे में पुलिस ने बताया कि वह बहुत तेज दौड़ता है. गढा इलाके में शिबू खान ने कई अपराधों को अंजाम दिया है. सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि "शिबू खान दौड़ने में बहुत तेज था. उसके ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था. पुलिस भी उससे इतनी परेशान हो गई थी कि उसको जिला बदर करने का आदेश किया गया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. जब भी उसका पुलिस से आमना-सामना होता, तो वह दौड़ लगा देता था. भागने में इतना एक्सपर्ट था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती थी.

जबलपुर में बदमाश के दोनों पैर टूटे (ETV Bharat)

चालाकी पड़ी भारी, आरोपी के टूटे दोनों पैर

हालांकि बदमाश कितना भी शातिर क्यों ना हो एक न एक दिन पुलिस के हाथ पड़ ही जाता है. यही शिबू खान के साथ भी हुआ, बीती रात जब पुलिस को उसकी लोकेशन मदन महल की पहाड़ी में मिली, तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची. शिबू खान को लगा कि वह एक बार फिर अपनी कलाबाजी के चलते पुलिस के हाथ नहीं आएगा, लेकिन इस बार उसकी चाल गलत साबित हुई. जल्दबाजी में उसने काफी ऊंचाई से चलांग लगा दी. इस चक्कर में उसके दोनों पैर टूट गए. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है."

Accused legs broken while jumped
आरोपी के दोनों पैर टूटे (ETV Bharat)

पुलिस जल्द पेश करेगी चालान

एडिशनल एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि "एक बार शिबू खान ठीक हो जाए फिर उसके खिलाफ चालान पेश किया जाएगा. बीते दिनों शिबू खान गडा इलाके में ही दिनेश झरिया के घर के सामने बैठकर शराब पी रहा था. जब दिनेश ने मना किया तो उसे उसने चाकू मार दिया. जिससे दिनेश की मौत हो गई, शिबू खान के खिलाफ इतने संगीन मामले हैं कि उसे कम से कम उम्र कैद की सजा होगी.

जबलपुर: कोई भी अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, एक न एक दिन वह कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. यह लाइन जबलपुर में सही होती नजर आई. जबलपुर में शिबू खान नाम का एक अपराधी हत्या और हत्या के प्रयास के लगभग 13 मामलों में फरार चल रहा था. वह तेज धावक था और इसी वजह से पुलिस को चकमा देकर हर बार बच जाता था, लेकिन इस बार उसका तेज दौड़ना ही घातक हो गया. दौड़ते-दौड़ते उसने फिल्मी अंदाज में एक पहाड़ी से छलांग लगा दी. इस चक्कर में उसके दोनों पैर टूट गए. अब वह पुलिस के शिकंजे में है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

दौड़ने में तेज था आरोपी शिबू खान

जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में आरिफ मंसूरी उर्फ शिबू खान के बारे में पुलिस ने बताया कि वह बहुत तेज दौड़ता है. गढा इलाके में शिबू खान ने कई अपराधों को अंजाम दिया है. सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि "शिबू खान दौड़ने में बहुत तेज था. उसके ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था. पुलिस भी उससे इतनी परेशान हो गई थी कि उसको जिला बदर करने का आदेश किया गया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. जब भी उसका पुलिस से आमना-सामना होता, तो वह दौड़ लगा देता था. भागने में इतना एक्सपर्ट था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती थी.

जबलपुर में बदमाश के दोनों पैर टूटे (ETV Bharat)

चालाकी पड़ी भारी, आरोपी के टूटे दोनों पैर

हालांकि बदमाश कितना भी शातिर क्यों ना हो एक न एक दिन पुलिस के हाथ पड़ ही जाता है. यही शिबू खान के साथ भी हुआ, बीती रात जब पुलिस को उसकी लोकेशन मदन महल की पहाड़ी में मिली, तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची. शिबू खान को लगा कि वह एक बार फिर अपनी कलाबाजी के चलते पुलिस के हाथ नहीं आएगा, लेकिन इस बार उसकी चाल गलत साबित हुई. जल्दबाजी में उसने काफी ऊंचाई से चलांग लगा दी. इस चक्कर में उसके दोनों पैर टूट गए. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है."

Accused legs broken while jumped
आरोपी के दोनों पैर टूटे (ETV Bharat)

पुलिस जल्द पेश करेगी चालान

एडिशनल एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि "एक बार शिबू खान ठीक हो जाए फिर उसके खिलाफ चालान पेश किया जाएगा. बीते दिनों शिबू खान गडा इलाके में ही दिनेश झरिया के घर के सामने बैठकर शराब पी रहा था. जब दिनेश ने मना किया तो उसे उसने चाकू मार दिया. जिससे दिनेश की मौत हो गई, शिबू खान के खिलाफ इतने संगीन मामले हैं कि उसे कम से कम उम्र कैद की सजा होगी.

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.