ये कैसा विरोध प्रदर्शन... सागर में दिखा अनोखा नजारा, Video देखें - सागर में जर्जर सड़क के विरोध में प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर में ये अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में नहाकर विरोध जताया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता रैली करते हुए सीधे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने शहर की बदहाल सड़कों पर नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, बारिश के कारण रास्तों पर काफी कीचड़ भी मच जाता है. जिस वजह लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इन बदहाल सड़कों पर चलने के लिए आमंत्रित किया है.