शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर हंगामा, पुलिस पर लगे संगीन आरोप - जबलपुर समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गोंडवाना साम्राज्य (gondwana kingdom) के अमर शहीद राजा शंकर शाह (Shankar Shah) और रघुनाथ शाह (Raghunath Shah) का आज 164वां बलिदान दिवस (sacrifice day) है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) उन्हें श्रद्धांजलि देने जबलपुर (jabalpur) पहुंच गए हैं. इस बीच यहां पहुंचे आदिवासी समाज (tribal People) के लोगों को पुलिस (police) ने रोक दिया. पुलिस के द्वारा रोके जाने से आदिवासी बिफर गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए. आदिवासी लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से वह शहीद शाह की प्रतिमा स्थल पर दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते आ रहे हैं. इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री के आने के कारण उन्हें रोका जा रहा है, जोकि उनके साथ किसी अन्याय से कम नहीं है.