कुएं में गिरा किंग कोबरा, VIDEO में देखें फिर कैसे किया रेस्क्यू - कुएं में गिरा कोबरा सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल (Betul)। घोड़ाडोंगरी तहसील (Ghoradongri Tehsil) के पहाड़पुर (Paharpur) गांव में रविवार को कोबरा सांप (Cobra snake) कुएं में गिर गया. कुएं में पानी भरने पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब सांप पर पड़ी, तो ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने सर्पमित्र को सूचना दी. सूचना मिलने पर सर्पमित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे सांप का रेस्क्यू किया. सर्पमित्र भीम साहू ने सुरक्षित कोबरा सांप को कुएं से बाहर निकाला और सांप की जान बचाई. जिसके बाद इस कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.