हायर सेकेंडरी की शेष बची परीक्षाएं हुईं शुरु, प्रशासन द्वारा की गईं व्यवस्थाएं - हायर सेकेंडरी की शेष बची परीक्षाएं हुई शुरु
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं को बीच में रोक दिया गया था, जिससे कुछ विषय की परीक्षाएं शेष बची थीं. जिन्हें शासन द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया है. 9 जून से 16 जून तक चलने वाली परीक्षाओं में पवई विकासखंड के अंतर्गत 8 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 13 सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इन परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे, वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था सामाजिक दूरी के साथ, मास्क पहनना एवं हाथों को सैनिटाइजर से धोने पर ध्यान दिया जा रहा है.