विदिशा के युवक को दुबई में मिला चित्रकारी के लिए एक्सीलेंट अवार्ड - painting in vidisha
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले के गोविंद शर्मा को दुबई में हुए इंटरनेशनल आर्टिस्ट कैम्प एक्जिविशन में चित्रकारी के लिए एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ये आयोजन रैनबो आर्ट गैलरी ने दुबई में आयोजित किया था. जिसमें देश-विदेश के कई कलाकार शामिल हुए. गोविंद को ये अवार्ड भगवान शिव पर आधारित मृत्युंजय पेटिंग के लिए दिया गया है.