जल संकट जन समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने घेरा नगर निगम का जोनल कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर/डिंडौरी। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सूरज की तपिश से जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है तो वहीं पानी की किल्लत से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इंदौर में पानी की कमी से परेशान वार्ड क्रमांक 30 के रहवासियों ने विजय नगर जोनल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और जोन कार्यालय के बाहर मटके भी फोड़े.
वहीं डिंडौरी के कुदवारी गांव में पानी की किल्लत के चलते अपने बच्चों के साथ सड़क जाम कर दी. इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. जब वहां पानी का टैंकर बुलाया गया उसके बाद कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला.