ETV Bharat / bharat

IPS हर्षवर्धन सिंह का बिहार से है क्या नाता, पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हैं SDM

कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. IPS हर्षवर्धन का वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार.

IPS HARSHVARDHAN SINGH DEATH
जॉइनिंग के लिए जाते समय हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सिंगरौली: कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और जिस वक्त हादसा हुआ वह अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे. मृतक के पिता अखिलेश सिंह एसडीएम हैं और इस समय सिंगरौली की देवसर तहसील में पदस्थ हैं. इसके अलावा उनका छोटा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. हर्षवर्धन की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है.

बिहार के सहरसा के रहने वाले थे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन सिंह (26) मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे. सहरसा जिले के फतेपुर में उनका पैतृक निवास है. उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले की देवसर तहसील में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं. जिस वजह से माता-पिता सिंगरौली में ही रहते हैं. हर्षवर्धन दो भाई थे जिसमें वे बड़े थे. उनका छोटा भाई आदित्य वर्धन सिंह बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.

पहले ही प्रयास में क्रैक किया था यूपीएससी

हर्षवर्धन ने भी यूपीएससी क्रैक करने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पढ़ने में होनहार हर्षवर्धन ने 2023 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उनकी रैंक 153वीं थी और उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था. कर्नाटक में मैसूर स्थित पुलिस अकादमी में एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें हासन जिले में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली नियुक्ति मिली थी.

Karnataka cadre IPS died ACCIDENT
हादसे के बाद बुरी तरह छतिग्रस्त वाहन (ETV Bharat)

सिर में गंभीर चोट लगने से गई जान, वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार, जॉइनिंग के लिए जाते समय रास्ते में किट्टाने के पास में पुलिस की गाड़ी का टायर अचानक फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. बुरी तरह से घायल हर्षवर्धन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिस वजह से उनकी जान चली गई. शव को बेंगलुरु से वाराणसी लाया जा रहा है. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

खाई में गिरी सांसद की कार, क्रेन से निकालनी पड़ी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे

सिवनी में एंबुलेंस की रफ्तार बनी काल, एक्सीडेंट में 3 की मौत, 6 घायल

जॉइनिंग से पहले चली गई जान

हर्षवर्धन सिंह का परिवार से बेहद लगाव था. वह अपनी पढ़ाई के दौरान भी माता-पिता से मिलने अक्सर आया करते थे. अब उनके अचानक और असमय इस दुनिया से चले जाने के बाद पूरा परिवार बेहद गमगीन है. नियति का खेल देखिए, जिस नौकरी के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, इतनी मेहनत की थी, वह नौकरी तो मिल गई लेकिन जॉइनिंग करने से पहले ही उनकी जान चली गई.

सिंगरौली: कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और जिस वक्त हादसा हुआ वह अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे. मृतक के पिता अखिलेश सिंह एसडीएम हैं और इस समय सिंगरौली की देवसर तहसील में पदस्थ हैं. इसके अलावा उनका छोटा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. हर्षवर्धन की असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर के रख दिया है.

बिहार के सहरसा के रहने वाले थे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन सिंह (26) मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे. सहरसा जिले के फतेपुर में उनका पैतृक निवास है. उनके पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली जिले की देवसर तहसील में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं. जिस वजह से माता-पिता सिंगरौली में ही रहते हैं. हर्षवर्धन दो भाई थे जिसमें वे बड़े थे. उनका छोटा भाई आदित्य वर्धन सिंह बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.

पहले ही प्रयास में क्रैक किया था यूपीएससी

हर्षवर्धन ने भी यूपीएससी क्रैक करने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. पढ़ने में होनहार हर्षवर्धन ने 2023 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उनकी रैंक 153वीं थी और उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था. कर्नाटक में मैसूर स्थित पुलिस अकादमी में एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें हासन जिले में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली नियुक्ति मिली थी.

Karnataka cadre IPS died ACCIDENT
हादसे के बाद बुरी तरह छतिग्रस्त वाहन (ETV Bharat)

सिर में गंभीर चोट लगने से गई जान, वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार, जॉइनिंग के लिए जाते समय रास्ते में किट्टाने के पास में पुलिस की गाड़ी का टायर अचानक फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. बुरी तरह से घायल हर्षवर्धन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिस वजह से उनकी जान चली गई. शव को बेंगलुरु से वाराणसी लाया जा रहा है. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

खाई में गिरी सांसद की कार, क्रेन से निकालनी पड़ी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे

सिवनी में एंबुलेंस की रफ्तार बनी काल, एक्सीडेंट में 3 की मौत, 6 घायल

जॉइनिंग से पहले चली गई जान

हर्षवर्धन सिंह का परिवार से बेहद लगाव था. वह अपनी पढ़ाई के दौरान भी माता-पिता से मिलने अक्सर आया करते थे. अब उनके अचानक और असमय इस दुनिया से चले जाने के बाद पूरा परिवार बेहद गमगीन है. नियति का खेल देखिए, जिस नौकरी के लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, इतनी मेहनत की थी, वह नौकरी तो मिल गई लेकिन जॉइनिंग करने से पहले ही उनकी जान चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.