ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में सड़क किनारे बेच रहे थे सब्जी, तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को कुचला - THREE KILLED IN LORRY COLLISION

रंगारेड्डी जिले में ट्रक ने सब्जी व्यापारियों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2024, 7:01 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क हादसा जिले के चेवेल्ला मंडल के अलुरु स्टेज की है. यहां तेज गति से आ रही ट्रक ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को रौंद दिया.

जिस समय यह हादसा हुआ वहां करीब 50 से अधिक लोग सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे. ट्रक को तेजी से आता देख कई सब्जी विक्रेता वहां से जान बचाकर भाग खड़े हुए.

जिन लोगों ने ट्रक को आता हुआ नहीं देखा, या उन्हें भागने का मौका नहीं मिला, वे दुर्घटना के शिकार हो गए. इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों को कुचलने के बाद ट्रक सीधे पेड़ से टकराई और रुक गई. हालांकि, ट्रक की गति काफी तेज होने की वजह से पेड़ गिर गया. वहीं, ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया.

इस घटना से हैदराबाद-बीजापुर रोड में सनसनी फैल गई. इस घटना में कितने लोग घायल हुए, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.इस पर विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है.

बता दें कि, तेलंगाना के मेडक जिले में अक्टूबर के महीने में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. जिले के शिवमपेट मंडल में यह हादसा हुआ था. खबर के मुताबिक, सड़क पर एक गड्ढा के कारण 7 लोगों की जान चली गई थी. बताया गया था कि सड़क पर गड्ढे को न देख पाने के कारण कार अनियंत्रित होकर हवा में उछल गई. फिर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर नहर में जा गिरी.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में गुब्बारे ने ली 13 साल के बच्चे की जान, गले में फंस गया था बैलून

हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क हादसा जिले के चेवेल्ला मंडल के अलुरु स्टेज की है. यहां तेज गति से आ रही ट्रक ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को रौंद दिया.

जिस समय यह हादसा हुआ वहां करीब 50 से अधिक लोग सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे. ट्रक को तेजी से आता देख कई सब्जी विक्रेता वहां से जान बचाकर भाग खड़े हुए.

जिन लोगों ने ट्रक को आता हुआ नहीं देखा, या उन्हें भागने का मौका नहीं मिला, वे दुर्घटना के शिकार हो गए. इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों को कुचलने के बाद ट्रक सीधे पेड़ से टकराई और रुक गई. हालांकि, ट्रक की गति काफी तेज होने की वजह से पेड़ गिर गया. वहीं, ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया.

इस घटना से हैदराबाद-बीजापुर रोड में सनसनी फैल गई. इस घटना में कितने लोग घायल हुए, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.इस पर विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है.

बता दें कि, तेलंगाना के मेडक जिले में अक्टूबर के महीने में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. जिले के शिवमपेट मंडल में यह हादसा हुआ था. खबर के मुताबिक, सड़क पर एक गड्ढा के कारण 7 लोगों की जान चली गई थी. बताया गया था कि सड़क पर गड्ढे को न देख पाने के कारण कार अनियंत्रित होकर हवा में उछल गई. फिर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर नहर में जा गिरी.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में गुब्बारे ने ली 13 साल के बच्चे की जान, गले में फंस गया था बैलून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.