ETV Bharat / state

"देश के बंटवारे के दौरान ही बन जाना चाहिए था हिंदू राष्ट्र", सनकादिक महाराज का तर्क

रीवा यूनिवर्सिटी परिसर में होने वाले 1008 कुण्डीय महायज्ञ में भाग लेने आए सनकादिक महाराज भारत को हिंदू राष्ट्र ही मानते हैं

rewa University campus 1008 Kundiya Maha Yagya
हिंदू राष्ट्र की वकालत करते सनकादिक महाराज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

रीवा : भगवान राम किसी एक व्यक्ति के नहीं, वह सबके भगवान हैं. भले ही लोगों की विचारधारा अलग-अलग हो. राम संपूर्ण ब्रह्मांड में बसे हुए हैं. यह कहना है सनकादिक महराज. सनकादिक महाराज रीवा यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित 1008 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने के लिए आए हैं. कार्यक्रम में दूरदराज से संतों और साधुओं के आने की संभावना है. आयोजन के दौरान रासलीला और कथा प्रवचन भी किए जाएंगे.

श्री राम महायज्ञ में मालपुआ और खीर का भंडारा

राम महायज्ञ में सैकड़ों संत शामिल होंगे, जिसमें रासलीला और प्रवचन का कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम में प्रतिदिन मालपुआ और खीर का भंडारा किया जाएगा, जिसे बनाने के लिए बाहर से हलवाई बुलाए गए हैं. इस महायज्ञ को लेकर लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला रहा है. वहीं, राजस्थान के कारीगर यजशाला का निर्माण करने में जुटे हुए हैं.

रीवा में सनकादिक महाराज की प्रेस वार्ता (ETV BHARAT)

ये है श्रीराम कथा आयोजन की रूपरेखा

सनकादिक महाराज ने बताया "रीवा की धरती में पहली बार 1008 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ आगामी 7 दिसम्बर से होने जा रहा है, जो 15 दिसम्बर को विशाल भण्डारे के साथ संपन्न होगा." यज्ञ से पहले 7 दिसम्बर को यज्ञस्थल झलबदरी धाम झुरहा बाबा आश्रम विश्वविद्यालय के समीप से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. हजारों पुरुष सफेद धोती और कुर्ते में रहेंगे, जबकि महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर कलश लेकर चलेंगी. कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.

rewa University campus 1008 Kundiya Maha Yagya
रीवा यूनिवर्सिटी परिसर में होने वाले 1008 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारी (ETV BHARAT)

हिंदू राष्ट्र के पक्ष में सनकादिक महाराज

इस दौरान सनकादिक महराज ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा "देश के विभाजन के दौरान धर्म के आधार पर पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्र का दर्जा दिया गया था, तभी भारत को भी हिन्दू राष्ट्र का दर्जा मिलना चाहिए था परंतु जो तब नहीं हो सका उसे अब करने की कोशिश में तमाम हिन्दू समाज जुटा हुआ है."

7 जगद्गुरू, 121 महामंडलेश्वर राम कथा महायज्ञ में होंगे शामिल

रीवा के झलबदरी आश्रम में 7 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे 1008 कुंडीय श्री राम कथा महायज्ञ में शामिल होने आए सनकादिक महराज ने बताया कि देश के विभिन्न प्रांतो से संत महात्मा महायज्ञ में शामिल होंगे, जिसमे 7 जगद्गुरु, 121 महामंडलेश्वर के शामिल होने की संभावना है. स्वामी राम मनोहर दास रामकथा का वाचन करेंगे. साथ ही वृंदावन की मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा. 200 क्विंटल हवन सामग्री तैयार होगी. 200 टीन देशी घी से हवन का अयोजन होगा. इसके अलावा अखण्ड भंडारे का भी अयोजन किया जाएगा.

रीवा : भगवान राम किसी एक व्यक्ति के नहीं, वह सबके भगवान हैं. भले ही लोगों की विचारधारा अलग-अलग हो. राम संपूर्ण ब्रह्मांड में बसे हुए हैं. यह कहना है सनकादिक महराज. सनकादिक महाराज रीवा यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित 1008 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने के लिए आए हैं. कार्यक्रम में दूरदराज से संतों और साधुओं के आने की संभावना है. आयोजन के दौरान रासलीला और कथा प्रवचन भी किए जाएंगे.

श्री राम महायज्ञ में मालपुआ और खीर का भंडारा

राम महायज्ञ में सैकड़ों संत शामिल होंगे, जिसमें रासलीला और प्रवचन का कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम में प्रतिदिन मालपुआ और खीर का भंडारा किया जाएगा, जिसे बनाने के लिए बाहर से हलवाई बुलाए गए हैं. इस महायज्ञ को लेकर लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला रहा है. वहीं, राजस्थान के कारीगर यजशाला का निर्माण करने में जुटे हुए हैं.

रीवा में सनकादिक महाराज की प्रेस वार्ता (ETV BHARAT)

ये है श्रीराम कथा आयोजन की रूपरेखा

सनकादिक महाराज ने बताया "रीवा की धरती में पहली बार 1008 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ आगामी 7 दिसम्बर से होने जा रहा है, जो 15 दिसम्बर को विशाल भण्डारे के साथ संपन्न होगा." यज्ञ से पहले 7 दिसम्बर को यज्ञस्थल झलबदरी धाम झुरहा बाबा आश्रम विश्वविद्यालय के समीप से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. हजारों पुरुष सफेद धोती और कुर्ते में रहेंगे, जबकि महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर कलश लेकर चलेंगी. कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.

rewa University campus 1008 Kundiya Maha Yagya
रीवा यूनिवर्सिटी परिसर में होने वाले 1008 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारी (ETV BHARAT)

हिंदू राष्ट्र के पक्ष में सनकादिक महाराज

इस दौरान सनकादिक महराज ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा "देश के विभाजन के दौरान धर्म के आधार पर पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्र का दर्जा दिया गया था, तभी भारत को भी हिन्दू राष्ट्र का दर्जा मिलना चाहिए था परंतु जो तब नहीं हो सका उसे अब करने की कोशिश में तमाम हिन्दू समाज जुटा हुआ है."

7 जगद्गुरू, 121 महामंडलेश्वर राम कथा महायज्ञ में होंगे शामिल

रीवा के झलबदरी आश्रम में 7 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे 1008 कुंडीय श्री राम कथा महायज्ञ में शामिल होने आए सनकादिक महराज ने बताया कि देश के विभिन्न प्रांतो से संत महात्मा महायज्ञ में शामिल होंगे, जिसमे 7 जगद्गुरु, 121 महामंडलेश्वर के शामिल होने की संभावना है. स्वामी राम मनोहर दास रामकथा का वाचन करेंगे. साथ ही वृंदावन की मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा. 200 क्विंटल हवन सामग्री तैयार होगी. 200 टीन देशी घी से हवन का अयोजन होगा. इसके अलावा अखण्ड भंडारे का भी अयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.