चोरी की बाइक बरामद करने गई पुलिस को रास्ते में मिल गया बाघ, देखिये वीडियो - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। जिले के कोतवाली पुलिस ने अभी हाल ही में बाइक चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था. आरोपियों की बताई गई जगह मानपुर में पुलिस बाइक बरामद करने पहुंची, तो वहां से लौटते समय पुलिस की टीम को रास्ते में बाघ मिल गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्भर शुक्ला ने बताया की ये घटना क्रम अभी हाल का ही है, हमने एक बाइक चोरों के गिरोह को पकड़ा था. जिनके कब्जे से कुल 8 मोटर सायकल बरामद की थी. पूछताछ के दौरान एक चोर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल उसने मानपुर में अपने घर में रख रखी है. बाइक को लेने हमारी टीम मानपुर गई थी, और वहां से रात के समय मानपुर से लौटते हुए चौरी के जंगल में रास्ते में एक टाइगर दिख गया.