भोपाल: पुलिस के हत्थे चढ़े 12 जुआरी, 7 हजार रुपये जब्त - gamblers arrested in Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी की तलैया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बीती रात सभी जुआरी तलैया क्षेत्र के कप्तान शादी हॉल के पीछे जुआ खेल रहे थे. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्दीक करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनलॉक होने के बाद से ही आपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं. लगातार अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जिसके रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में भी पकड़े गए जुआरियों के पास से 7 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं पुलिस ने इनके विरुद्ध जुआ एक्ट और धारा-144 का उल्लंघन करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.