PNB बैंक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बैंक प्रबंधन मौन - बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
शासन की तमाम समझाइश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहना फॉलो नहीं कर रहे हैं. शिवपुरी के खनियाधाना के गूड़र गांव के पीएनबी बैंक पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. पीएनबी बैंक में ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था और ना ही लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. इसके अलावा बैंक में सैनिटाइजर का उपयोग भी नही देखा गया. इतना सब कुछ होने के बाद भी बैंक प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. आलम यह है कि लोगों को यह तक नहीं पता है मास्क क्या होता है और सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है. बैंक प्रबंधन की लापरवाही ना कहें तो फिर क्या कहा जाए पीएनबी बैंक के अंदर भेड़ बकरियों की तरह भरे हुए दिखाई दिए लोग बैंक प्रबंधन ने नहीं रखा सोशल डिस्टेंस का ध्यान लोगों को बढ़ सकता है.