नोटिस के खिलाफ कछार वाले पहुंचे कलेक्टर के दरबार, कई सालों से बताया कब्जा - कछार का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4797764-thumbnail-3x2-bar.jpg)
मण्डला। शहर में नर्मदा नदी के किनारे कछार लगाने वाले लोग कलेक्टर के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि वे कई सालों से नदी किनारे इनका कब्जा है. वही इनकी लीज की राशि भी 2022 तक जमा करा दी गई है. इसके बाद भी प्रशासन ने इन्हे कब्जा छोड़ने का नोटिस थमा दिया है.लोगों का कहना है कि इन्होंने यहां अपनी फसल लगा दी हैं और लगभग 40 से 50 सालों से इनका गुजर बसर इन्ही कछारों से चल रहा है. लेकिन अचानक से उन्हें हटा कर इसकी नीलामी गलत है. गौरतलब है कि नदी के किनारे इन कछारों पर लगभग 40 सालों से इन लोगों का कब्जा है. वहीं प्रशासन की मंशा है कि इन कछारों की नीलामी कर राजस्व की बढ़ोत्तरी की जाए.