यह मेरा पहला ओलंपिक, बहुत कुछ सीखने को मिला-ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिला हॉकी संघ ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर प्रसाद का सम्मान आज किया गया, कृषि उपज मंडी के गेट से स्वागत जुलूस निकाला गया, विवेक सागर का सम्मान खेड़ा, पीपल मोहल्ला, ओवरब्रिज, जयस्तंभ चौक सहित अन्य स्थानों पर किया गया. ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने विशेष बातचीत में बताया कि यह मेरा पहला ओलंपिक था, इसमें कोई भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, ओलंपिक में हॉकी मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, सीनियर खिलाड़ियों से लेकर कोच का पूरा सपोर्ट रहा, पहले ओलंपिक का अनुभव सुनाते विवेक सागर ने बताया कि मैच में कोई भी टीम ऊपर जा सकती है और ऊपर आ सकती है, इस दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.