दमोह:आकर्षण का केंद्र बने प्राकृतिक झरने, देखने पहुंच रहे सैलानी
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले में बारिश के बाद से ही प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बन रहा है. जिला मुख्यालय से 70- 80 किलोमीटर दूर दमोह-छतरपुर सीमा से सटे इलाकों में बारिश होने से सूखे झरने फिर से बहने लगे हैं, जो लोगों के आकर्षित का केंद्र बने हुए हैं. लोग यहां पहुंच कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं. जिले के मडियादो अंचल में चौकी भरका, गोमुख धाम, झड़ू बाबा सहित अन्य स्थान ऐसे हैं जो जंगली इलाके हैं. यहां पर बारिश के मौसम में पथरीला इलाका झरने की शक्ल ले लेता है. बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इन झरनों का आनंद लेते हैं. करीब 50 से 60 फीट ऊपर से गिरता पानी लोगों को आनंदित कर देता है.
Last Updated : Aug 21, 2020, 6:10 AM IST