भारी बारिश से बर्बाद हुई गृहस्थी, घरों में पानी भरने से नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश - आक्रोश
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज में भारी बारिश की वजह से शहर के काई वार्डों में पानी मकानों में भर गया है. पानी भरने की वजह से रहवासियों ने नगर पालिका के समाने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग की. घरों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया. जिससे लोग परेशान हैं.