शिवपुरी के आदिवासी बच्चों के साथ थिरकीं Unicef की सीएफओ मार्गेट ग्वाडा - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन (swachh bharat misson) ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूनिसेफ (Unicef) की चीफ फील्ड ऑफिसर मार्गेट ग्वाडा (CFO Margaret Guada) (सूडान) मंगलवार दोपहर शिवपुरी (Shivpuri) की ग्राम पंचायत हातोद पहुंचीं. उन्होंने यहां आदिवासी ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई. उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई, शौचालय के उपयोग, स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के शिक्षा के स्तर को भी परखा. साथ ही आदिवासी बच्चों के साथ चीफ फील्ड ऑफिसर मार्गेट ग्वाडा थिरकती भी नजर आई.