मुरैना: मुरैना शहर के एक युवक को गोवा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई. गोवा में कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी. गोवा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके बाद गोवा पुलिस पिछले 3 दिन से मुरैना डेरा डाले थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने महंगे होटलों की वेबसाइट बनाकर कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी
मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ल ने बताया "ललित खरे पुत्र गणेश खरे निवासी सिंगल बस्ती मुरैना को गोवा पुलिस तलाशती यहां पहुंची. आरोपी युवक द्वारा गोवा के फाइव स्टार होटल के फर्जी वेब पेज बनाकर क्यूआर कोड डालकर तमाम कस्टमर से पेमेंट ले लिया गया. जब कस्टमर गोवा घूमने गए और जिस होटल को बुक किया था, वहां पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद कुछ कस्टमर द्वारा होटल मालिकों के साथ जाकर गोवा पुलिस को शिकायत की गई."
गोवा पुलिस ने दबिश देकर युवक को दबोचा
मामले की गोवा पुलिस ने जांच की और फिर आरोपी को दबोचने के लिए मुरैना पहुंची. गोवा पुलिस ने मुरैना सिविल लाइन थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी ललित खरे को शनिवार कों मुरैना के महाराजपुर से गिरफ्तार कर लिया.थाना प्रभारी ने बताया "ललित खरे के खिलाफ गोवा पुलिस ने सायबर अपराध का केस दर्ज किया है. आरोपी ने कितने लोगों को ठगा, इसकी जानकारी मुरैना पुलिस के पास नहीं है. गोवा पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है."
- फर्जी पुलिस वाला बन महिला को बनाया शिकार, 5 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर
- रातोंरात अरबपति बनने के लालच में कंगाल हो गए इंदौर के बड़े डॉक्टर साहब
धोखाधड़ी से ऐसे बच सकते हैं आप
- ऑनलाइन बुकिंग करने के दौरान अपनी पूरी जानकारी देते समय सावधानी बरतना चाहिए. ये भी चेक करें कि जिस वेबसाइट से बुकिंग करवा रहे हैं उसका URL "https://" से शुरू है या नहीं. वेबसाइट अगर नो सेक्योर शो हो रही है तो अलर्ट हो जाएं.
- प्रतिष्ठित बुकिंग प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें, होटल की अधिकृत वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें.
- जिस वेबसाइट से आप ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं, उसके बारे में रिव्यू पर एक नजर जरूर डालें
- अगर होटल बुकिंग के दौरान भारी भरकम छूट देने का लालच दिया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं, अन्य वेबसाइट से इनका मिलान करें
- अनचाहे ऑफर से सावधान रहें. धोखाधड़ी के लिए होटल के नाम से खाकस डील देने का दावा भी किया जाता है.
- होटल की संपर्क जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों से अच्छी तरह से जांच लें.