आगर मालवा में शहीद को आखिरी सलाम, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब - अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। (agar malwa latest news) जिले के दिवानखेड़ी के शहीद बनवारीलाल राठौर को अंतिम विदाई (Last salute to martyr in Agar Malwa) देने जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद राठौर की आखिरी यात्रा सोयत में निकाली गई, इस दौरान इंदौर-कोटा राजमार्ग पर हजारों की संख्या में शामिल होकर लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूरे सोयत शहर में शहीद की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप दुकानें भी बंद रखी गई. इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रहा. बनवारीलाल के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या (Crowd gathered at martyr funeral) में नगर समेत ग्रामीण अंचल के लोग सोयत पहुंचे, जहां लोगों ने नम आंखों से देश के सपूत को आखिरी विदाई दी. 5 वर्षीय हर्ष राठौर ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी, जिसके बाद उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर सहित हजारों की संख्या में लोग दीवान खेड़ी पहुंचे थे.