माथुर वैश्य महासभा की 132वीं जयंती पर निकाला गया चल समारोह - विशाल चल समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। अम्बाह में माथुर वैश्य महासभा की 132वीं जयंती के अवसर पर माथुर वैश्य मंडल परिषद अंबाह ने चल समारोह निकाला, वृद्धजन सम्मान, समाज सेवी संस्थान और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पोरसा चौराहे से विशाल चल समारोह शुरु किया गया, चल समारोह का माथुर वैश्य समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और स्वल्पाहार देकर स्वागत किया.