ओवरटेक कर बाइक सवार नवविवाहिता के गले से छीना मंगलसूत्र, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - शिवपुरी लूट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को बाइक से मां के घर जा रही एक नवविवाहिता से दो बाइक सवार चलती बाइक से मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए. टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए. ऐडवारा निवासी नव विवाहिता रामकुमारी यादव 19 अगस्त को अपनी ससुराल से मायके आई थी. वहां से रक्षाबंधन पर अपने मामा के घर मानपुर गई. शुक्रवार को मानपुर से अपने छोटे भाई ऋषव के साथ बाइक पर वापस अपनी मां के घर आ रही थी. इसी दौरान देहरदा तिराहे पर बने ओवरब्रिज पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आए और गले से सोने का मंगलसूत्र, कंधे पर टंगा हैंडबैग लूट ले गए. बदमाशों द्वारा बैग छीनते ही महिला सड़क पर गिर कर बेहोश हो गई और भाई भी सड़क पर गिर गया.