सांतऊ के जंगल में शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने चिड़ियाघर भिजवाया

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
ग्वालियर। करीब डेढ़ साल बाद घाटीगांव वन क्षेत्र में एक बार फिर नर तेंदुआ पकड़ा गया है. (Team of Gwalior Forest Department Caught Leopard) इस तेंदुए को घायल हालत में वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम ने पकड़ा. उसे गांधी प्राणी उद्यान में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है. तकरीबन 4 साल के इस तेंदुए को पकड़ने के लिए शिकारी कई दिन से प्रयासरत थे. शिकारियों द्वारा बनाए गए विशेष सटका यानी लोहे के पिंजरे में तेंदुए का पैर फंसकर जख्मी हो गया. शिकारियों की ही एक करतूत के चलते करीब डेढ़ साल पहले इसी इलाके में कटे पंजे की हालत में एक अन्य तेंदुआ मिला था, उसे भी चिड़ियाघर रखवाया गया है. अब ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में तेंदुओं की संख्या 5 हो चुकी है. वन चौकी के प्रभारी पुरुषोत्तम सिंह जादौन ने बताया कि सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम को लैस कर सांतऊ-कुशपुरा के जंगलों में भेजा गया। टीम ने पहले गुर्राने की आवाज से सुनिश्चित किया कि झाड़ियों में तेंदुआ है. उसके बाद सुरक्षित घेराबंदी कर ट्रांक्विलाइज गन से बेहोश कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.