राजगढ़ के पंचकुंड पहाड़ी पर बैठा दिखा तेंदुआ (Leopard), लोगों ने कैमरे में किया कैद - Leopard seen sitting on the hill of Rajgarh in MP
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले का मिनी कश्मीर नरसिंहगढ़ इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है, पहाड़ी क्षेत्र में झरना शुरू होने के बाद बारिश के दिनों में आसपास के सैंकड़ों लोग यहां नादियापानी नामक स्थान पर घूमने पहुंचते हैं, इस दौरान स्थानीय पर्यटकों ने हरियाली की फोटो लेने के दौरान पंचकुंड की पहाड़ी (Panchkund Hill) पर बैठे एक तेंदुए (Leopard) को कैमरे में कैद किया है, बता दें कि यह क्षेत्र वन्य जीव अभ्यारण चिड़ीखो से लगा हुआ है, इस कारण यहां दुर्लभ वन्य प्राणियों के दर्शन कभी कभार होते रहते हैं, लेकिन इस बार पहाड़ी पर तेंदुआ (Leopard) दिखने और हिरणों की मौजूदगी से नदियापानी में रौनक बनी हुई है, इस दौरान तेंदुआ धूप सेंकता रहा, और लोग तेंदुए की फोटो खींचते रहे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान नागरिकों की आवाजाही कम हो गयी थी, तेंदुआ दिखने से नरसिंहगढ़ स्थित चिड़िखो अभ्यारण में अन्य दुर्लभ जंगली जानवरों के भी पनपने की उम्मीद है.