खेत में लगे तार फेंसिंग में फंसने से तेंदुए की मौत! अब किसान पर कार्रवाई करेगा वन विभाग - तार फेंसिंग में फंस कर तेंदुए की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर जिले में चंदेरी क्षेत्र से छह किलोमीटर दूर पांडरी गांव में खेत की मेड़ पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. मेड़ पर लगी फेंसिंग में तेंदुआ फंसा था. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि घंटों तक तेंदुए में कोई मूवमेंट नहीं हुआ. फिर उसे अस्वस्थ होने की आशंका जताते हुए चिकित्सक दल को बुलाया गया. जैसे ही डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने तेंदुए की जांच की. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेंजर पूनम गुप्ता ने बताया कि जिस किसी ने जंगली जानवर को फंसाने के लिए फंदा लगाया था, उसके खिलाफ जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी. (Ashoknagar leopard death) (Leopard found dead in ashoknagar farm)