इंदौर: सराफा कारोबारी के घर में लाखों की चोरी - indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। चोरों ने राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी के सूने घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए नकदी सहित करीब 35 लाख रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के स्वामी दयानंद कॉलोनी की है. मोहम्मद रईस रात 9 बजे के लगभग घर से निकले थे और 2 घंटे बाद करीब 11 बजे वापस आए, तो वारदात का पता चला कि चोर करीब 3 लाख रुपये नगद सहित लाखों रुपये सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर गए. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आशंका है कि इस वारदात में किसी परिचित का रोल जरूर है, क्योंकि सिर्फ उस पर निशाना बनाया गया है, जहां नकदी और जेवरात रखे थे.