Kuno Palpur Sanctuary: जब पर्यटकों की गाड़ी के सामने आया तेंदुआ... Video Viral - ETV Bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। Kuno Palpur Sanctuary: गुरुवार को जिले के कूनो पालपुर अभ्यारण्य में घूमने पहुंचे पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक एक तेंदुआ (leopard) आ गया, जिसे देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब पयर्टक घूम रहे थे तभी उनकी नजर रास्ते के पास पेड़ के नीचे बैठे एक तेंदुए पर पड़ी, देखते-ही-देखते तेंदुआ पेड़ के नीचे से निकलकर रास्ता पार करके अभ्यारण्य में लगाई गई तार फेंसिंग को छलांग लगाकर पार कर गया. इस पूरे वाकये को एक पर्यटक ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है.