भारत भवन में 'कांकड़ मोती' और 'किवाड़' का मंचन - Kankar Pearls and Kinwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5199589-thumbnail-3x2-img.jpg)
भोपाल। भारत भवन में कहानी, उपन्यास, जीवनी पर आधारित नाटक कांकड़ मोती और किवाड़ का मंचन किया गया. जिसकी प्रस्तुति के मूल कथाकार विजयदान देथा थे. ये प्रस्तुति समाज के दो अलग-अलग पहलुओं पर केंद्रित थी. पहली कहानी जहां स्त्री के मान-सम्मान और अस्तित्व की बात करती है तो वहीं दूसरी कहानी एक व्यक्ति के अडिग गुण की बात करती है.