कमल पटेल की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया नाग और दिग्विजय को सपेरा - दिग्विजय पर कमल पटेल का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रदेश में जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को नाग बताया. यही नहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह को सपेरा बताया. शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल इंदौर के दौरे पर थे. यहां प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को दिमाग लेकिन दिग्विजय खुद ही दीमक हैं, जो कांग्रेस को खा गए. कांग्रेस भी दीमक है, जो पूरे देश को खा गई. (kamal patel statement on kamalnath) (minister kamal patel on digvijay singh)