मवेशी चराने गई बच्ची पर आफत बनकर बरसी बारिश, नदी के तेज बहाव में बहने से मौत - चोखण्ड गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले में लगातार हो रही आफत की ये बारिश भगवानपुरा के चोखण्ड गांव की एक 13 साल की बच्ची को नदी में बहा ले गई. चौखंड निवासी अस्ति राम की पुत्री जंगल से मवेशी चराने गई थी. जब घर वापस लौटते समय वह नदी पार कर रही थी तभी तेज धार के कारण बह गई. कुछ दूर पर एक युवक ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.