दहेज नहीं लाने पर ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता के साथ की मारपीट, Video Viral - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। महाराजपुरा गिरगांव के रहने वाले अमन कुशवाह ने अपनी पत्नी की बेल्ट से पिटाई कर दी. पति के परिवार वालो ने भी उसके पिता और पुत्री को जमकर पीटा. पिता पुत्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. पिता और पुत्री का आरोप है कि पति ने 2 महीने पहले ही दहेज में 10 लाख रुपए ना लाने पर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया था. वह अपने मायके में रह रही थी. पिता पुत्री ने इस घटना की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला है. पिता पुत्री ने शिकायत की है. थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए आदेश कर दिए है.