Eid-ul-Fitr 2021: शहर काजी की अपील, घर में ही रहकर मनाएं ईद - Eid news of harda
🎬 Watch Now: Feature Video
महामारी को लेकर शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रशासन लोगों से इसका सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है. कर्फ्यू के कारण शहर के सभी दुकान और बाजार बंद है. इस बीच शुक्रवार को हरदा में ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. शहर काजी और जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि रमजान महीने के 30 रोजे पूरे होने के बाद शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने सभी मुस्लिम बंधुओं से अपील की है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लोग ईद और जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें. वे एक-दूसरे को सामाजिक दूरी के साथ बधाई दें. उन्होंने कहा कि लोग ईद के इस मौके पर इसे सादगी से मनाने की कोशिश करें. इस दौरान हमारे देश और पूरी दुनिया से कोरोना खत्म हो जाए इसकी दुआ की जाएगी.