बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत, देखिए कैसे डूबी रोड, फसलें भी चौपट - धान और मक्का बर्बाद
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले में बेमौसम बारिश से किसानों की जहां खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं खेतों से कटाई किया गया मक्का भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. दो दिन से हो रही बारिश ने जिले के इटारसी में किसानों की कमर तोड़ दी है. किसी की 50 एकड़ में लगा मक्का भीग गया तो किसी की धान की फसल चौपट गई. बता दें, केरल में आई बाढ़ और बारिश का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. दो दिन से शहर में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. सोमवार सुबह तेज बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं.