होली के मौके पर लोकगीत और लोकनृत्य के रंग - लोकगीत
🎬 Watch Now: Feature Video
बुन्देलखण्ड में होली के मौके पर लोकगीत और लोकनृत्य के बहाने रिश्तों के रंग, अलग ही उभरते नजर आते हैं. विकास का पहिया भले ही अपनी रफ्तार से घूमे, लेकिन होली के मौके पर बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक छटा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. राई जैसे लोकनृत्य और लोकगीतों में रिश्तों की मीठी चुहलबाजी भी नजर आती है और भारतीय संस्कृति की खुशबू भी महसूस होती है.
Last Updated : Mar 25, 2021, 11:39 PM IST