देवास जिले में भारी बारिश, देखे वीडियो - 36 inches of rain in Dewas headquarters
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिले में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश से जिले की नर्मदा, कालीसिंध, गुनेरा-गुनेरी, बागदी सहित कई नदी-नाले उफान पर है. प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 43 इंच बारिश और देवास मुख्यालय में 36 इंच बारिश दर्ज की गई हैं. जिले में जिला प्रशासन और पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहींं नदी के नेमावर की निचली बस्तियों को खाली करवाया गया है.