जल तांडव! चम्बल नदी का पानी चामुंडा माता मंदिर में घुसा - Chamunda Mata
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नागदा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से कई क्षेत्र में जल भराव कि स्थिति बन रही है, नगर पालिका की टीम कई स्थानों का पानी निकालने में जुटी है. चम्बल नदी पर बने दोनों बांध लबालब भर चुके हैं, चम्बल नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण नदी पर बने चामुंडा माता मंदिर के ओटले तक पानी पहुंच चुका है, अगले कुछ घन्टो तक जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो रात तक पूरे मंदिर के जलमग्न हो जाने की सम्भावना है. वहीं नगर पालिका के कर्मचारी पानी निकालने का काम कर रहे हैं.