इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर वैन में लगी आग, बड़ा हदसा टला - भोजाखेड़ी गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले के इंदौर इच्छापुर हाइवे पर भोजाखेड़ी गांव के पास एक कार में अचानक आग लग गई, आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.आग लगने के दौरान कार में दो लोग सवार थे,जिन्होंने जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के मुताबिक यह कार खंडवा के व्यापारी की है, और कार में सवार दोनों व्यक्ति सेलिंग और मार्केटिंग का काम करके घर लौट रहे थे. फिलहाल कार में आग किन कारणों से लगी, इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप था. गनीमत रही की जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हदसा हो सकता था.