गंगा दशहरे पर अनूप जलोटा ने बांधा समा, नीलगंगा सरोवर में संतों ने लगाई डुबकी - anup jalot
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। गंगा दशहरे के अवसर पर मध्य प्रदेश की नीलगंगा सरोवर में देश के प्रमुख साधु-संतों ने स्नान किया. इसी मौके पर मुख्य रूप से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जगद्गुरु पंचानंद गिरी, अध्यक्ष नारायण गिरी जी महामंत्री हरी गिरी जी और पायलट बाबा सहित कई संत मौजूद थे. दत्त अखाड़ा से एक कलश यात्रा निकली गई जो कि नीलगंगा आश्रम पहुंची जिसके जूना अखाड़े के नए पीठ का पायलट बाबा ने लोकार्पण किया. इसके बाद जूना अखाड़े की नई पीठ के पीठाधीश्वर के पद पर महायोगी पायलट बाबा का महामंडलेश्वर महेशानंद जी महाराज ने पट्टा अभिषेक किया. प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया.