1 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में जमा होगी 30 करोड़ की किसान सम्मान निधि राशि- पूर्व मंत्री रामपाल सिंह - Minister Rampal Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। पूर्व लोक निर्माण मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने कन्या पूजन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रायसेन जिले के एक लाख 51 हजार 87 किसानों के खातों में 30 करोड़ रूपए से अधिक राशि जमा होगी. इसके अलावा किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की राशि भी जमा की गई है. वहीं नए कृषि कानूनों को विकास और किसानों के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से किसानों के लिए समर्पित है.