अमित शाह के कार्यक्रम में विजय शाह को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से लौटे वन मंत्री - अमित शाह के कार्यक्रम में नहीं मिली विजय शाह को एंट्री
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) को कार्यक्रम स्थल पर एंट्री नहीं मिली तो वो नाराज होकर लौट गए. गृह मंत्री अमित शाह शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह (Shaheed Shankar Shah and Raghunath Shah) 164वें बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री विजय शाह को पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद विजय शाह ने पुलिसकर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई और कार्यक्रम स्थल से वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल के तहत विजय शाह का नाम लिस्ट में शामिल नहीं था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. नरेन्द्र सलूजा ने इसे आदिवासी मंत्री का अपमान बताया है.
Last Updated : Sep 18, 2021, 6:18 PM IST